यह संयोग की था कि किसी काम से मांझा जा रहे सिधवलिया थाना के थानाध्यक्ष की नजर सड़क पर तड़प रहे युवक पर पड़ गई। एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार यह युवक सड़क पर तड़प रहा था और माजरा जानने के लिए वहां लोगों की भीड़ लगी थी। लेकिन सभी इस युवक को तड़पते हुए देख रहे थे, किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी। इस बीच उधर से गुजर रहे सिधवलिया थानाध्यक्ष ने सड़क पर करीब एक घंटे से तड़प रहे इस युवक को उठाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे इलाज शुरू हो जाने से घायल युवक की जान बच गई।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी झुनमुन सोनी बाइक से सोमवार की देर शाम कहीं जा रहे थे। अभी ये बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक स्कार्पियो से इनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल झुनझुन सोनी सड़क पर गिर कर तड़पने लगे। बताया जाता कि इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी घटना के बारे में जानकारी लेने में लगे थे। लेकिन सड़क पर तड़प रहे युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। इस तरफ एक घटना बीत गया। सड़क पर तड़प रहे युवक की हालत बिगड़ने लगी। तभी किसी काम से अपने वाहन से माझा जा रहे सिधवलिया थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार यादव वहां पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर भीड़ देख कर अपना वाहन रुकवाया तो देखा कि गंभीर रूप से घायल एक युवक सड़क पर तड़प रहा है। उन्होंने तत्काल युवक को अपने वाहन में बैठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज शुरू हो जाने से घायल युवक की जान बच गई।