हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

लटक रहे तार अब जानलेवा बन गए हैं। सोमवार की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के मतेया गांव में लटक रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में कुछ जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
बताया जाता है कि मतेया गांव निवासी 55 वर्षीय अदालत मियां सोमवार की देर शाम अपने गांव से बाहर गए थे। रात में ये अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते के ऊपर लटक रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए। जिससे करंट लगने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में कुछ जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry