कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेशल हाईवे 28
बेलबनवा के समीप अपने नाना के साथ स्कुल जाने के क्रम में तेज
रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने 8 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर
जिसमे बच्ची काफ़ी बुरी तरह घायल हो गयी. घायल बच्ची को
सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया गया जहाँ बच्ची की
नाज़ुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन
अफ़सोस गोरखपुर जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. घटना
के बाद मोटर साइकिल सवार युवक अपना मोटर साइकिल छोड़
मौके पर से फ़रार हो गया था. पुलिस ने मोटर साइकिल जब्त करते
हुए मामले की तब्दिश में जुट गई है.
बताया जाता है की गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के
नवका टोला निवासी रामायण दुवे रोज़ की भातिं आज भी अपने
8 वर्षीय नतनी माही कुमारी को कुचायकोट स्थित एक निजी
स्कुल में सुबह पड़ने के लिय छोड़ने जा रहे थे. तभी अचानक नेशल
हाईवे 28 बेलबनवा के समीप गोपालगंज के तरफ से आ रहा एक तेज
रफ्तार मोटर साईकिल ने टक्कर मार दिया और खुद मोटर
साईकिल को छोड़ कर फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय
लोगो की सहायता से माही को तुरंत प्रथमिक स्वास्थ केंद्र
कुचायकोट में ले गया जहा से डॉक्टरों ने माही को सदर अस्पताल
गोपालगंज भेज दिया. लेकिन सदर अस्पताल में हालत गम्भीर होने
कारण यहाँ से भी डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. परिजन
गोरखपुर ले जाने लगे लकिन उत्तर प्रदेश के फाजिल नगर के समीप
माहीं ने अपना दम तोड़ दिया.
आपको बता दे की माही के माँ और पिता में कुछ दिनों से किसी
बात को लेकर विवाद चल रहा है जिसके करण माही और उसकी माँ
अपने ससुराल जो गोपालगंज के जादोपुर में है उसे छोड़ कर अपने
नाना के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के नयागाव में रहती थी.
कुचायकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय
सदर अस्पताल भेज दिया. वही दूसरी तरफ पुलिस ने मोटर साईकिल
को जप्त कर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
बेलबनवा के समीप अपने नाना के साथ स्कुल जाने के क्रम में तेज
रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने 8 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर
जिसमे बच्ची काफ़ी बुरी तरह घायल हो गयी. घायल बच्ची को
सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया गया जहाँ बच्ची की
नाज़ुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन
अफ़सोस गोरखपुर जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. घटना
के बाद मोटर साइकिल सवार युवक अपना मोटर साइकिल छोड़
मौके पर से फ़रार हो गया था. पुलिस ने मोटर साइकिल जब्त करते
हुए मामले की तब्दिश में जुट गई है.
बताया जाता है की गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के
नवका टोला निवासी रामायण दुवे रोज़ की भातिं आज भी अपने
8 वर्षीय नतनी माही कुमारी को कुचायकोट स्थित एक निजी
स्कुल में सुबह पड़ने के लिय छोड़ने जा रहे थे. तभी अचानक नेशल
हाईवे 28 बेलबनवा के समीप गोपालगंज के तरफ से आ रहा एक तेज
रफ्तार मोटर साईकिल ने टक्कर मार दिया और खुद मोटर
साईकिल को छोड़ कर फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय
लोगो की सहायता से माही को तुरंत प्रथमिक स्वास्थ केंद्र
कुचायकोट में ले गया जहा से डॉक्टरों ने माही को सदर अस्पताल
गोपालगंज भेज दिया. लेकिन सदर अस्पताल में हालत गम्भीर होने
कारण यहाँ से भी डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. परिजन
गोरखपुर ले जाने लगे लकिन उत्तर प्रदेश के फाजिल नगर के समीप
माहीं ने अपना दम तोड़ दिया.
आपको बता दे की माही के माँ और पिता में कुछ दिनों से किसी
बात को लेकर विवाद चल रहा है जिसके करण माही और उसकी माँ
अपने ससुराल जो गोपालगंज के जादोपुर में है उसे छोड़ कर अपने
नाना के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के नयागाव में रहती थी.
कुचायकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय
सदर अस्पताल भेज दिया. वही दूसरी तरफ पुलिस ने मोटर साईकिल
को जप्त कर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.