Sun, 10 Apr 2016
जादोपुर थाना क्षेत्र के मशान थाना गांव में विवाहित एक महिला का अपहरण कर लिया गया। घटना उस समय हुई जब अपहृत महिला के पति किसी कार्य से घर से बाहर गये थे। इस संबंध में मशानथाना गांव के विद्या सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।