Gopalganj News: चैत्र में जेठ की दोपहरी का अहसास

Mon, 11 Apr 2016

अभी चैत्र का महीना है। इस महीने में मौसम गर्म होने लगता है। लेकिन इस साल तो गर्मी का रिकार्ड टूट रहा है। अभी जबकि चैत्र माह की समाप्ति में दस दिन का समय शेष है, यहां जेठ की दोपहरी का अहसास हो रहा है। रविवार इस साल का सबसे अधिक दिन रहा। दोपहर समय जिले का तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री का इजाफा हुआ और यह 29 डिग्री पर पहुंच गया।

अप्रैल माह की शुरुआत में ऐसी गर्मी अप्रत्याशित ही लग रही है। अप्रैल की गर्मी में जेठ माह का अहसास होने से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। पिछले छह दिन से जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है। इसमें भी दो दिन तापमान 41 या इससे अधिक जा चुका है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों का स्वागत किया। शनिवार की अपेक्षा रविवार के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। पूरे दिन तेज पछुआ हवा के गर्म झोंके के कारण धूप की आंच लोगों को झुलसाने में लगी रही। यहीं कारण रहा कि लोग तेज धूप से बचने के लिए चेहरे को बांधकर घर से बाहर निकलने को विवश हुए।

इनसेट

सड़क पर कम रही भीड़

गोपालगंज : एक तरफ रविवार तथा दूसरी ओर शरीर को झुलसाने वाली गर्मी के कारण पूरे दिन शहर की सड़कों पर भीड़ कम रही। दिन के नौ बजे के बाद ही तेज धूप के कारण लोग घरों में ही कैद रहे। दिन चढ़ने के बाद शहर की सड़कों पर काफी कम लोग दिखे। पूरे दिन यहीं स्थिति बनी रही।

इनसेट

44 तक पहुंच सकता है तापमान

गोपालगंज : जिस गति से हर दिन जिले का तापमान बढ़ रहा है, उस रफ्तार को देखते हुए इस साल 15 अप्रैल तक जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। वैसे रविवार को 42 डिग्री जिले का अबतक का अधिकतम तापमान रहा है। रविवार को न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री चढ़कर 29 डिग्री पर रहा। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष 10 अप्रैल को जिले का तापमान 38.5 डिग्री पर रहा था।

इनसेट

पिछले सात दिन के तापमान के आंकड़े

अधिकतम तापमान

दिनांक तापमान

4 अप्रैल 37 डिग्री

5 अप्रैल 40.5 डिग्री

6 अप्रैल 41 डिग्री

7 अप्रैल 40 डिग्री

8 अप्रैल 41 डिग्री

9 अप्रैल 41 डिग्री

10 अप्रैल 42 डिग्री

न्यूनतम तापमान

दिनांक तापमान

3 अप्रैल 26 डिग्री

4 अप्रैल 27 डिग्री

5 अप्रैल 27 डिग्री

6 अप्रैल 27 डिग्री

7 अप्रैल 28 डिग्री

8 अप्रैल 27 डिग्री

9 अप्रैल 28 डिग्री

10 अप्रैल 29 डिग्री

Ads:






Ads Enquiry