Mon, 11 Apr 2016
वैसे तो कटेया प्रखंड में दूसरे चरण में 28 अप्रैल को पंचायत चुनाव कराया जाना है। लेकिन यहां मुखिया पद के लिए चार-चार पंचायतों में एक ही परिवार के दो-दो लोग आमने-सामने हैं। इनके बीच की लड़ाई पर आम लोगों के अलावा पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं की नजर है। चुनाव मैदान में उतरे कहीं भाई ही अपने भाई को चुनौती दे रहा है तो कहीं पिता-पुत्र। कहीं देवरानी व जेठानी एक दूसरे को चुनौती दे रही हैं तो कहीं ससुर व बहू के बीच की लड़ाई आम लोगों के उत्सुकता के केन्द्र में है।
वैसे पूरे प्रखंड में इन दिनों चुनाव प्रचार का कार्य अपने गति पर है। गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनाव प्रचार में भी दिनोंदिन गरमाहट आती जा रही है। हरेक पंचायत में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगा रहे हैं। लेकिन प्रखंड के चार पंचायतों में मुखिया पद के लिए भले ही रिजल्ट चाहे जो भी हो। लेकिन यहां एक ही परिवार के दो-दो लोगों के बीच की लड़ाई आम लोगों के बीच चर्चा में है। हद तो यह कि आसपास के पंचायतों के लोगों की भी नजर कहीं पिता-पुत्र के बीच की लड़ाई तो कहीं देवरानी व जेठानी के बीच की लड़ाई की ओर है। हर दिन सुबह चुनाव मैदान में उतरे तमाम प्रत्याशियों के तहत ये लोग भी अपने समर्थकों के साथ पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण की मतदाताओं से जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं।
पड़रिया में देवरानी व जेठानी आमने-सामने
कटेया प्रखंड के पड़रिया पंचायत में देवरानी व जेठानी मुखिया पद के लिए आमने सामने हैं। इसी प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए ससुर व बहू आमने सामने हैं। बैरियां पंचायत में दो भाई एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं तो गौरा में पिता-पुत्र आमने सामने हैं।