Gopalganj News: आदर्श बूथ पर उपलब्ध होगी मूलभूत सुविधा

Mon, 11 Apr 2016

पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंड में बनाए जाने वाले आदर्श मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के दौरान बूथ पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बिन्दुओं पर निर्देश जारी किये गये।

जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूरे जिले में स्थित 3177 मतदान केन्द्रों में से प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों की सूची का निर्धारण करने के बाद यहां आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कई दौर का मंथन हो चुका है। इसके तहत इन मतदान केन्द्रों पर शौचालयों के निर्माण से लेकर पेयजल की सुविधा के साथ ही रैम्प के निर्माण की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है। यहां रैम्प का निर्माण विकलांग मतदाताओं के लिए अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। इन आदर्श मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा मुहैया कराने से लेकर वोट डालने बूथ तक आने वाले मतदाताओं को छाया उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी है। साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बैठने के लिए बेंच व कुर्सी आदि की भी व्यवस्था होगी।

होगी लाइव वेब कास्टिंग

पंचायत चुनाव को लेकर बनाए जा रहे आदर्श मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में भी सभी बीडीओ को मतदान पूर्व अपेक्षित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।

तैनात होगी वेव कास्टिंग टीम

प्रत्येक आदर्श मतदान केन्द्र पर बकायदा वेव कास्टिंग टीम को तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी ने शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान सभी बीडीओ को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि वेव कास्टिंग टीम को अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सके।

डीएम ने दिए निर्देश

* विकलांग मतदाताओं के लिए रैम्प की सुविधा।

* प्रत्येक बूथ पर बिजली।

* पीने के लिए शुद्ध पेयजल।

* बैठने के लिए कुर्सियां।

* लाइव वेब प्रशासन की व्यवस्था।

* बूथों पर रंग रोगन।

* बूथों पर लेगा साइनेज।

* स्त्री व पुरुष के लिए अलग शौचालय।

* शेड या छाया की व्यवस्था।

Ads:






Ads Enquiry