Gopalganj News: नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू

Mon, 11 Apr 2016

व्रत धारण करने वाली महिलाओं के नहाय-खाय के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गयी। व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने रविवार को तालाबों में स्नान किया तथा अरवा चावल का भात, अरहर का दाल एवं चना का सब्जी ग्रहण किया। व्रत धारण करने वाली कई महिलाओं ने बताया कि सोमवार को खरना के बाद मंगलवार को भगवान भाष्कर को पहला अ‌र्घ्य अर्पित किया जाएगा। बुधवार की तड़के दूसरे अ‌र्घ्य के साथ ही सूर्योपासना के इस महापर्व का समापन हो जाएगा। दूसरी तरफ नहाय खाय के दिन तक शहर के तमाम छठ घाटों की सफाई का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। नगर परिषद की ओर से घाटों की सफाई के साथ ही सिरसोभता के रंग रोगन का कार्य भी शुरू नहीं होने से लोग घाटों पर गंदगी को देखकर चिंतित नजर आ रहे हैं। व्रतियों का कहना है कि इस बार अबतक घाटों पर पर्याप्त साफ सफाई नहीं होने के कारण घाटों पर लाइटिंग आदि की व्यवस्था में ससमय होने की संभावना नहीं दिखती है। इसके पीछे नगर परिषद की सुस्ती सबसे बड़ा कारण है। हालांकि वैसे परिवार जहां चैती छठ का आयोजन किया जाता है, खुद अपने स्तर पर घाटों की सफाई के कार्य में लगे हैं।

Ads:






Ads Enquiry