Gopalganj News: आठ माह से नहीं मिला चौकीदारों को पेंशन

Mon, 11 Apr 2016

जिले के कई थानों में कार्यरत चौकीदारों को पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण चौकीदारों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। पैसों के अभाव में कई चौकीदारों के घर बेटे-बेटियों की शादी में भी परेशानी शुरु हो गयी है।

नगर थाना में तैनात चौकीदार विद्या नंद यादव, हरि शंकर मांझी, राजबलम यादव, मुन्ना यादव, कुदंन मांझी, अबिंका यादव, अशोक कुमार आदि ने बताया कि पिछले सितंबर माह से उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिसके कारण उनके समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। चौकीदार विद्या नंद यादव ने बताया कि मेरी बेटी की शादी इसी माह है, लेकिन सरकार द्वारा वेतन भुगतान नहीं किये जाने के कारण समस्या खड़ी हो गयी है। अगर यही हाल रहा तो चौकीदार संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Ads:






Ads Enquiry