Gopalganj News: हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

Mon, 11 Apr 2016

मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी वृति टोला के समीप हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खरौनी वृति टोला गांव के समीप नदी किनारे एक सप्ताह पूर्व युवक का लावारिस शव बरामद किया गया था। मृत युवक के शव की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के खामपार थाना क्षेत्र के भवानी छापर गांव के चंदन कुमार सहनी के रूप में की गयी है। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी भवानी छापर गांव के कृष्ण देव सहनी को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक ने हत्या में संलिप्तता की बात को स्वीकार कर लिया है।

Ads:






Ads Enquiry