शहर में लगा जाम, परीक्षार्थी हुए परेशान

शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण अब लोगों पर भारी पड़ने लगा है। सड़कों के किनारे अतिक्रमण के कारण शुक्रवार को भी शहर जाम में फंस गया। इस जाम में फंस कर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी काफी देर तक पसीना बहाते रहे। परीक्षार्थी गलियों से होकर किसी तरह परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके।

शुक्रवार को स्नातक की परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं अपने घर से निकले थे। लेकिन इस समय शहर जाम में फंस गया। जाम के कारण राहगीर से लेकर परीक्षार्थी उससे निकलने के लिए जूझते रहे। जाम की स्थिति ऐसी रही कि शहर के सिनेमा रोड सहित सभी मुख्य पथों पर एक एक कदम आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। इस दौरान जाम से निकलने के लिए लोग एक दूसरे से उलझते रहे। जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी। परीक्षार्थी जाम से निकल कर किसी तरह गलियों से होकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को विवश हुए। इस दौरान जाम हटाने के लिए पुलिस के जवान भी पसीना बहाते रहे। हालांकि बाद में जवानों के काफी प्रयास के बाद वाहनों का पहिया सरकने लगा। जिससे जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांसे ली।

Ads:






Ads Enquiry