सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से जवाब तलब

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सदर अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही बरते जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल के उपाधीक्षक से जवाब तलब किया। बैठक में अनुपस्थित रहने तथा कार्य संतोष जनक नहीं पाए जाने पर कई चिकित्सा पदाधिकारियों व भोरे के स्वास्थ्य प्रबंधक से भी जवाब तलब किया गया।

शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने रविवार से प्रारंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान को बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। बैठक में विभाग को लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर इस कार्य में सुस्ती रही तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने तथा संस्थागत प्रसव, बीसीजी तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल हथुआ में सिजेरियन आपरेशन प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बैठक से अनुपस्थित रहने के मामले में जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालगंज तथा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी नहीं रहने तथा असंतोष जनक प्रगति के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भोरे तथा स्वास्थ्य प्रबंधक से जवाब तलब किया। बैठक में सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry