वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Wed, 16Nov 2016

मीरगंज-गोपालगंज मुख्य पथ पर तेज गति से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक सिवान जिले के जफरा गांव का निवासी था।
जानकारी के अनुसार सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी सुनील कुमार पाण्डेय अपनी बाइक से थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव स्थित ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे मीरगंज पावर सब-स्टेशन के समीप पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मीरगंज थाने की पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृत युवक के भाई मोहन पाण्डेय के बयान पर मीरगंज थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry