नोट बदलने का काम ठप, खाता में जमा हो रहे नोट

Wed, 16Nov 2016

एक हजार तथा पांच सौ के नोट चलन से बाहर किए जाने के बाद से ही नकदी की कमी झेल रहे लोगों की परेशानी अभी कम नहीं हुई है। हालांकि नोटबंदी के बाद से अब तक बैंकों से 60 करोड़ रुपये की निकासी होने के बाद लोगों के हाथ कुछ नकदी जरूर आ गई है। लेकिन इसके बाद भी पैसे के लिए अभी मारामारी मची हुई है। मंगलवार को भी चलन से बाहर किए गए पुराने नोट बदलने तथा रुपये की निकासी के लिए बैकों से लेकर डाकघरों के सामने लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। एटीएम केंद्रों के सामने भी लोगों की भारी भीड़ लगी रही। लेकिन सभी बैंकों में नोट बदलने का काम ठप रहा। बैंकों ने सिर्फ अपने अपने खाताधारियों के ही चलन से बाहर हो चुके एक हजार तथा पांच सौ के नोट उनके खाता में जमा किए और रुपये की निकासी किया। जिससे पुराने नोट बदलने के लिए बैंकों के सामने लंबी कतारों में खड़े लोगों को निराश होना पड़ा।

अधिकांश एटीएम ने नहीं था कैश : मंगलवार को भी शहर से लेकर कस्बाई इलाकों के एटीएम ने लोगों को निराश किया। मंगलवार की सुबह से ही एटीएम केंद्रों के सामने रुपया निकालने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। एटीएम खुले भी थे। लेकिन अधिकांश में कैश ही नहीं था। लोगों ने बताया कि शहर के स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच के एटीएम, स्टेट बैंक की पोस्टऑफिस चौक तथा शिवाजी चौक के समीप एटीएम में ही से रुपये की निकासी हुई। इसके अलावे शहर में एचडीएफसी के एक तथा कोटक महेंद्रा का एक एटीएम के ही कैश उपलब्ध रहा। बाकि किसी भी एटीएम के कैश नहीं था। जिसको लेकर लोगों में भारी रोष रहा।

डाकघरों से हुई सिर्फ एक हजार की निकासी : मंगलवार को एटीएम के साथ ही डाकघर भी कैश की कमी से जूझते रहे। मुख्य डाकघर में नोट बदलने का काम नहीं किया गया। सिर्फ अपने खाता धारियों के खाता में चलन से बाहर किए गए नोट उनके खाता में जाम किए गए। हालांकि खाता के माध्यम से रुपये की निकासी भी की गई। लेकिन कैश की कमी से सिर्फ एक हजार रुपये तक की ही निकासी की गई। मुख्य डाकघर को छोड़ कर अधिकांश डाकघरों में रुपये की निकास का काम पूरी तरह से बंद रहा।

आज से बैंकों से मिलेंगे 24 हजार
जिले में पांच सौ का नया नोट भी आ गया है। कैश की कमी अब पूरी तरह से दूर हो गई है। कैश की कमी दूर होने से बुधवार से सभी बैंकों से खाताधारी 24 हजार रुपये तक की निकासी कर सकेंगे। अभी तक जिसने बीस हजार रुपये की निकासी की है, वे खाताधारी भी और चार हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं।
अनिल कुमार, एलडीएम।
Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry