बहिष्कार के निर्णय के बाद महिला ने वापस ली शिकायत

Tue, 16 May 2017 03:07 AM (IST)
कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में पिछले कई दिनों से चल रहे उठा पटक का सोमवार को हल निकल गया। महिला ने मुखिया, सरपंच तथा अन्य लोगों के खिलाफ हरिजन थाने में दिया गया अपना आवेदन वापस ले लिया। जिससे इस गांव में बढ़ रहा तनाव दूर हो गया।
बीते गुरुवार की रात सिरिसिया गांव निवासी एक महिला के घर पहुंचे थाना में पदस्थापित एक दारोगा को ग्रामीणों ने बंडी तथा लुंगी में पकड़कर उनकी पिटाई कर दी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने दारोगा को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा था। हालांकि दारोगा के माफी मांगने तथा फिर महिला के घर नहीं आने की बात कहने पर लोगों ने उन्हें छोड़ दिया था। बताया जाता है कि इस घटना के बाद महिला ने हरिजन थाना में आवेदन देकर कुछ ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने मुखिया तथा सरपंच की मौजूदगी मे बैठक कर दारोगा को फिर से घर बुलाने पर महिला का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद सोमवार को महिला ने हरिजन थाना में दिया गया अपना आवेदन वापस ले लिया। जिससे सिरिसिया गांव में पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया।

Ads:






Ads Enquiry