सीवान के तीन युवकों को पकड़ ग्रामीणों ने की धुनाई

Wed, 17 May 2017 03:03 AM (IST)
थाना क्षेत्र के पथरा गांव में एक बाइक पर सवार होकर घूम रहे तीन अनजान युवकों को पकड़ कर ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। पकड़े एक युवकों के पास से एक कट्टा बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीण पकड़े एक युवकों पर अपने गांव के एक व्यक्ति की हत्या करने की नियत से आने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बताया जाता है कि पथरा गांव के ग्रामीणों ने एक बाइक पर सवार तीन अनजान युवकों को अपने गांव में इधर उधर घूमते देखा। इन युवकों की संदिग्ध गतिविधि देख कर ग्रामीण ने इन्हें रोक लिया तथा इनसे पूछताछ करने लगे। बताया जाता है कि पूछताछ करने पर युवक ग्रामीणों से उलझ गए। जिस पर ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ कर उनकी तलाशी लिया तो एक कट्टा बरामद हुआ। बताया जाता है कि युवकों के पास कट्टा मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई करने के बाद तीनों को थाना ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक सिवान जिले के मकदूम सराय निवासी सोनू आलम, सेराज अहमद तथा एखलाक अहमद बताए जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि ये तीनों युवक उनके गांव में जुबैर नामक व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से आए थे। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संबंध में कुछ भी बताने से पुलिस परहेज कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry