भोजपुरवां में दो पक्ष भिड़े, दो सगे भाई सहित तीन घायल

Wed, 17 May 2017 03:02 AM (IST)
मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडे से हुई मारपीट में दो सगे भाई सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि भोजपुरवां गांव निवासी रवि रंजन कुमार तथा उनके पड़ोसी मृत्युंजय कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया। घायलों में एक पक्ष के रवि रंजन कुमार तथा उनके भाई रंजय कुमार तथा दूसरे पक्ष के मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। तीनों घायलों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry