सेमरा- जमुनहा पथ पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक बाइक से दो सौ बोतल शराब बरामद किया। हालांकि बाइक सवार धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले को लेकर उत्पाद अधीनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग डुमरिया गांव की तरफ शराब लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ डुमरिया गांव के समीप पहुंच गए तथा पुलिस उधर से गुजरने वाले लोगों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक तथा एक बैग छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने जब बैग खोल कर देखा तो उसमें दो सौ बोतल शराब मिली। पुलिस बाइक सहित शराब को जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक छोड़ कर फरार हुए धंधेबाज की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।