,

हादसे में बथुआ के बाइक सवार सहित दो घायल

मीरगंज- हथुआ पथ पर कोल्ड स्टोर के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक बाइक पलट गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी पथ पर एक वाहन की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ गांव निवासी जितेंद्र पाठक बाइक से मीरगंज की तरफ जा रहे थे। तभी हथुआ-मीरगंज पथ पर अचानक बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक पलट गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र पाठक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पथ पर एक वाहन की चपेट में आने से बथुआ बाजार निवासी राहुल देव राम घायल हो गए। इनका भी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry