बैंक कर्मी की बाइक चोरी

Tue, 15Nov 2016

नगर के मौनिया चौक के समीप चोरों ने एक निजी बैंक के कर्मी श्रीकांत ¨सह की बाइक चोरी कर ली। बताया जाता है कि बैंक कर्मी श्रीकांत ¨सह अपनी बाइक को बैंक परिसर में खड़ी कर बैंक के अंदर चले गए थे। शाम करीब पांच बजे जब वे बैंक से नीचे उतरे तो उनकी बाइक गायब थी। इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry