Sun, 03 Jul 2016
ईद के दौरान विधि व्यवस्था की स्थित बनाए रखने के लिए पूरे जिले में कड़ी चौकसी रहेगी। पर्व के दौरान शांति कायम रखने के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की जाएगी। शनिवार को ईद को देखते हुए आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्ष को अपने इलाके में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। अलावा इसके बीडीओ व सीओ को भी हर स्थित पर कड़ी नजर रखने को कहा गया। करीब दो घंटे तक चली मैराथन बैठक के दौरान जिले के हरेक इलाके में पर्व को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में विशेष तौर पर चौकसी के निर्देश दिए गए। साथ ही ऐसे स्थलों की सूची बनाकर अभी से एहतियातन इन इलाकों में नजर रखने का निर्देश दिया गया। अलावा इसके बैठक के दौरान नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां आठ-आठ घंटे की पाली में पदाधिकारियों व कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया। अलावा इसके सिविल सर्जन को प्रत्येक अस्पताल में ससमय चिकित्सकों को तैनात रखने का भी निर्देश दिया गया। पर्व को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर डेढ़ सौ से भी अधिक दंडाधिकारी व इतने ही पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया। अलावा इसके बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा एसपी रवि रंजन, एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।