कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चौचका गांव के पास दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन यात्रा के दौरान दो गांव के दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए । इसको लेकर दोनो पक्षों मे तनाव हो गया। हालांकि पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों की समझदारी तथा सक्रियता से मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालकर मूर्ति का विसर्जन संपन्न कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बंगालखाड गांव में दुर्गा पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित की गई थी । जिसका विसर्जन सोमवार को होना तय था । जब ग्रामीण प्रतिमा को लेकर विसर्जन के लिए निकले तो माधोमठ चौचका गांव के लोगों ने गांव से प्रतिमा लेकर जाने पर विरोध किया । माधोमठ गांव के लोगों का आरोप था कि रविवार को पूरी रात प्रतिमा स्थल पर अश्लील गीत बजाए गए । इसके अलावा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भी अश्लील गाने बजाने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया । मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाने पर रोक लगाने पर दो पक्ष में तनाव उत्पन्न हो गया। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ आधा दर्जन थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या मे पुलिस बल साथ पहुंच गए । पदाधिकारियों ने लोगों को समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत कराया। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन यात्रा को सासामुसा लाया गया, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया।