Gopalganj News: 12 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

Thu, 19 May 2016

प्रखंड के जलालपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी के पटरी से उतरने से बाधित ट्रेनों का परिचालन 12 घंटे बाद गुरुवार को सुबह फिर से शुरू हो गया। बुधवार की शाम एक पैसेंजर ट्रेन की पिछले बोगी का पहिया रेलवे लाइन से उतर जाने के कारण थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित था। इसी बीच गोरखपुर से पहुंचे टेक्नीशियन के दल के रातभर के प्रयास के बाद पटरी से उतरी बोगी को पुन: पटरी पर लाया गया और रातभर चले मरम्मत के बाद गुरुवार को सुबह ट्रेनों का आवागमन शुरु हो सका। बतातें चलें कि बुधवार की शाम कप्तानगंज से थावे जा रही 72012 पैसेंजर ट्रेन के सामने एक भैंस के अचानक सामने आ जाने के कारण ट्रेन के चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा था। इसके कारण ट्रेन की सबसे पीछे की बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर आवागमन बंद हो गया था।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry