Wed, 01 Jun 2016
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरवां पकड़ी गांव के समीप बुधवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर बीस लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग झोला में रखकर शराब ले जा रहे थे। बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर उन्होने उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने का आदेश दिया। बताया जाता है कि निर्देश मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरवां पकड़ी गांव समीप पहुंच कर वाहनों की जांच पड़ताल करनी लगी। इसी बीच बाइक से जा रहे दो लोगों को रोक कर टीम ने जब तलाशी लिया तो उनके पास रखे झोला में दस लीटर शराब मिली। शराब मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के इन्द्रवा गांव निवासी दामोदर साह तथा जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव निवासी प्रभु यादव बताया जाता है। बताया जाता है कि चेकिंग अभियान दौरान ही उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अरविंद्र कुमार सिंह को भी दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। छापामारी अभियान में उत्पाद निरीक्षण संजय कुमार, दरोगा राजेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, अजय कुमार सहित जवान शामिल रहे।