Gopalganj News: विजयीपुर में सड़क जाम कर माले ने दिया धरना

Wed, 01 Jun 2016

प्रखंड के कुटिया पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को माले कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर आए। इन्होंने माडरघाट पुल के समीप ब्लाक रोड़ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ता कुटिया पंचायत के मुखिया पद का फिर से मतगणना कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे डीसीएलआर नूरुलएन, भोरे बीडीओ सुनील कुमार, विजयीपुर के बीइओ तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराया। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए फिर से मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन देने की सलाह दिया।

बताया जाता है कि प्रखंड के कुटिया पंचायत के मुखिया पद के लिए मतगणना का कार्य पूरा होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था। मुखिया प्रत्याशी रामसखी देवी का आरोप था कि पहले बताया गया कि वे दो मत से जीत गई हैं। लेकिन बाद में पुर्नमतगणना कराकर उन्हें नौ वोट से हरा दिया गया। बताया जाता है कि इस बात को लेकर रविवार की रात भी माले कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। इसी मामले को लेकर माले कार्यकर्ता बुधवार को भी सड़क पर उतर आए। इन्होंने माडरघाट पुल के समीप ब्लाक रोड़ का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ता कुटिया पंचायत के मुखिया पद का फिर से मतगणना करना की मांग कर रहे थे। हालांकि घंटों जाम के बाद पहुंची डीसीएलआर नूरुलएन, भोरे बीडीओ सुनील कुमार, विजयीपुर के बीइओ तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराया। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए फिर से मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन देने की सलाह दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry