Gopalganj News: मारपीट में घायल बीडीसी प्रत्याशी की मौत

Wed, 01 Jun 2016

मतगणना के बाद पट्टीदारों से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल बीडीसी प्रत्याशी रहे मंजूर आलम की इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में मौत हो गई। बुधवार को लखनऊ से उनका शव पहुंचने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि तेउली गांव निवासी मंजूर आलम ने फतेहपुर पंचायत से बीडीसी का चुनाव लड़ा था। लेकिन ये चुनाव हार गए। बताया जाता है कि मतगणना के बाद ये अपने घर पहुंचे तो किसी बात को लेकर पट्टीदारों से इनका विवाद हो गया। इस विवाद के बाद पट्टीदारों ने इन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सिर में गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जाता है कि लखनऊ में इलाज के दौरान बीडीसी प्रत्याशी मंजूर आलम की मौत हो गई। बुधवार को इनका शव पहुंचने पर फतेहपुर गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry