Gopalganj News: पॉवर हाउस कक्ष में ताला जड़ किया प्रदर्शन

Thu, 19 May 2016

जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के हुस्सेपुर स्थित पॉवर हाउस परिसर में प्रदर्शन करते हुए कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। कार्यकर्ता जले ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भोरे बाजार के थाना मोड़, कोरेया पंचायत भवन तथा बखरिया गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया है। इससे संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर बदलने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। उन्होंने जले ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली की सप्लाई चालू करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुकुल दुबे, हरिनंदन तिवारी, नंदन यादव, राजन गोस्वामी, रंजन मदेशिया, हलचल यादव, प्रमोद जायसवाल, अनुज कुमार, रंजन सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry