पंचायत के दौरान मारपीट में ससुर व बहू घायल

थाना क्षेत्र के डुमर नरेंद्र गांव में पंचायत के दौरान हुई मारपीट में ससुर व बहू घायल हो गए। घायल ससुर व बहू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार डूमर नरेंद्र गांव के बेनी सिंह और उनके भाई बाबूराम सिंह के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत के दौरान ही एक पक्ष के लोगों ने बेनी सिंह पर हमला कर दिया। इस घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें बचाने आई उनकी बहू इंदु देवी को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना को लेकर घायल बेनी सिंह के बयान पर बाबूराम सिंह सहित नौ लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Ads:






Ads Enquiry