पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर चोरी की तीन बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर थाने की पुलिस ने अरार पथ से बाइक चोरी किए जाने के मामले में मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव के गुड्डू सहनी नामक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। एक महिला चिकित्सक के क्लिनिक के समीप से सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के काइरीगांवा गांव के रणजीत कुमार वर्मा की बाइक चोरी के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। उधर गोपालपुर थाने की पुलिस ने वाहन चे¨कग के दौरान सेमरा बाजार में चोरी की बाइक के साथ इसी थाना के विक्रमपुर गांव के पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोरी की घटना में संलिप्त गिरोह के दो अन्य लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जागा गांव के बुलेट मियां तथा मीर हसन के घर से पुलिस ने चोरी की दो और बाइक को जब्त कर लिया। चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए पप्पू यादव को पुलिस ने रविवार की शाम जेल भेज दिया। भाग निकले दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।