Thu, 19 May 2016
सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुही गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दीवार पर गुरुवार को सुबह एक युवक ने देसी बम फेंक दिया। बम विस्फोट हो जाने से चारों तरफ धुंआ फैल गया और स्कूल में अफरातफरी बच गई। इस दौरान भय के मारे इधर उधर भाग रहे कई बच्चे गिरने से जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बम फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से एक दर्जन देसी बम बरामद हुआ है। हालांकि बम कम शक्तिशाली है तथा इसे जंगली जानवरों को मारने के लिए बनाया गया था।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुही गांव स्थित उत्क्रमित विद्यालय में गुरुवार को सुबह बच्चे पढ़ रहे थे। तभी उधर से गुजर रहे एक युवक ने स्कूल की दीवार पर बम फेंक दिया। बम तेज आवाज के साथ फट गया और चारों तरफ धुंआ फैल गया। विस्फोट की आवाज से स्कूल में अफरा तफरी बच गई और बच्चे इधर उधर भागने लगे। इस दौरान सीढ़ी से गिर जाने से पूजा कुमार, विकास कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार, सहित दस बच्चे घायल हो गए। विस्फोट की सूचना मिलते ही जादोपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना को लेकर प्राचार्य बाबूनंद राय तथा शिक्षक मुकेश कुमार, सरिता भारती से भी पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने बम फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया युवक बलुहीं गांव निवासी राजू सहनी बताया जाता है। पुलिस ने उसके घर से एक दर्जन देसी बम बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि जंगली जानवरों को मारने के लिए बम बनाया गया था। जादोपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय में बम फोड़ने के मामले में एक युवक को एक दर्जन बम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बम विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।