अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें सजाने वालों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने अभियान चलाया। इस दौरान सड़क की पटरी पर लगाई गुमटी तथा दुकानों को हटवाया गया। दुकानें हटाने में देरी करने पर जेसीबी से गुमटी झोपड़ी तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के कड़े रुख को देखकर शहर के मौनिया चौक से लेकर कलेक्ट्रेट पथ तक फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। दुकानदार अपनी अपनी दुकानें हटा कर खुद अतिक्रमण हटाने लगे।
शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें लगाने से जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही थी। सड़क किनारे दुकानें लगाने से प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को देखकर एसडीओ सदर शैलेश कुमार दास ने सीओ कृष्ण मोहन को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई। सीओ कृष्ण मोहन तथा नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान शहर के थाना चौक से लेकर कलेक्ट्रेट पथ तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने में दूरी करने पर जेसीबी से गुमटी तथा झोपड़ी का तोड़ कर उसे हटाया गया। प्रशासन के इस कड़े रुख को देखकर वहां अफरा तफरी मची रही। फुटपाथी दुकान खुद अपनी दुकानें हटाकर वहां से भागने लगे। इस संबंध में अंचल अधिकारी कृष्ण मोहन ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry