32 करोड़ की लागत से व्यवहार न्यायालय परिसर में बनने वाले नए न्यायालय भवन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह शनिवार को छह मंजिला नए न्यायालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इस न्यायालय भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
न्यायालय सूत्रों ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाले इस शिलान्यास समारोह में पटना उच्च न्यायालय के चार न्यायाधीश भाग लेंगे। आधुनिक तरीके से बनाए जा रहे इस न्यायालय भवन में कुल 24 न्यायालय कक्ष बनाए जाएंगे। इस भवन का निर्माण कार्य 17 माह में पूर्ण किए जाने का प्रस्ताव है। नया न्यायालय भवन पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगा। छह मंजिल के इस नए न्यायालय भवन में तीन मंजिल न्यायालय कक्ष के रूप में तथा शेष तीन मंजिल न्यायालयों के कार्यालय के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। हालांकि इस बारे में अबतक अंतिम फैसला नहीं हुआ है। शिलान्यास कार्यक्रम में पच्ना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह के अलावा न्यायाधीश न्न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार सिंह, न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिवजी पाण्डेय तथा निरीक्षी न्यायाधीश सह पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह हिस्सा लेंगे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जाफर इमाम मलिक के अलावा तमाम न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
वेटिंग हॉल में होगी सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था
नए न्यायालय भवन के परिसर में वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इस वेटिंग हॉल में अपने कार्य से कोर्ट में आने वाले लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था रहेगी। अलावा इसके नए न्यायालय भवन के नीचे बेसमेंट भी बनाया जाएगा। ताकि इसके अंदर गाड़ियों को पार्क किया जा सके।
नए न्यायालय भवन में लगेंगे लिफ्ट
नए न्यायालय भवन में लिफ्ट लगाए जाएंगे। दो स्थानों पर लगने वाले लिफ्ट के सहारे न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय के कर्मी, अधिवक्ता तथा न्यायालय में अपने काम से आने वाले लोग भी जा सकेंगे। अलावा इसके दो-दो सीढि़यां भी बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया है।