कटेया में सामने आई लव सेक्स और धोखे की कहानी

कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर आई एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने लगभग चार महीनों तक उसका यौन शोषण किया गया। इसके बाद शादी से इन्कार कर दिया गया। बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती कटेया थाना क्षेत्र के रैपूरा गांव में अपनी अपने बहन के घर आई थी। धीरे धीरे युवती से रैपुरा निवासी रंजय यादव का प्रेम प्रसंग हो गया। उसके बाद दोनों यहां से पहले अपने रिश्तेदार के घर जाकर रुके। उसके बाद फाजिल नगर मे जाकर किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। चार माह बाद युवती को पता चला की रंजय की शादी हो चुकी है। उसके दो बच्चे है। फिर भी वह झूठा आश्वासन देकर यौन शोषण करता रहा। बताया जाता है कि जब युवती ने उससे पूछताछ की तो उसने कटेया लाकर उसे छोड़ दिया। युवती ने रंजय यादव सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Ads:






Ads Enquiry