सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में हो रही मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए एक अधेड़ व्यक्ति को लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां देर रात घायल अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी गणेश पाल का सरकारी जमीन पर झोपड़ी रखने को लेकर अपने पड़ोस के लोगों से गुरुवार की देर शाम विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि दो पक्ष के बीच मारपीट होते देख बगही गांव निवासी 55 वर्षीय किताबी पाल झगड़ा छुड़ाने पहुंच गए। जिससे आक्रोशित होकर उन्हें लाठी डंडा से पीट दिया गया। इस दौरान सिर में चोट लगने से वे बेहोश होकर गिर पड़े। अधेड़ को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। लेकिन उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर एक महिला को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजयी ओझा ने बताया कि इस घटना को लेकर एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।