हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपुरा गांव से स्कूल पढ़ने गई कक्षा आठ की एक छात्रा लापता हो गई। छात्रा के वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने शनिवार को थाना में मामला दर्ज कराया। जिसमें छात्रा का अपहरण कर लेने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बरवा कपरपुरा गांव निवासी रामदयाल ¨सह की पुत्री 11 वर्षीय शिल्पी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा में कक्षा आठ में पढ़ती है। वह घर से स्कूल पढ़ने गई थी। लेकिन वह स्कूल से घर नहीं लौटी तथा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। बताया जाता है कि छात्रा के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद भी छात्रा का पता नहीं चलने पर शुक्रवार को छात्रा के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया। जिसमें अपनी बेटी का अपहरण कर लेने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।