बाइक सवार युवक हिरासत में

शहर के बंजारी मोड़ के समीप पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस को शक है कि बाइक चोरी की है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव निवासी प्रभात राम शुक्रवार की देर शाम बाइक से बंजारी रोड़ से जा रहा था। इसी बीच गश्ती पर निकली पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। युवक को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा कर बाइक सहित पकड़ लिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry