शहर के मिंज स्टेडियम में चल रहे 8वें सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार का मैच सिवान और वाराणसी की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में सिवान की टीम ने वाराणसी को चार विकेट से हरा दिया।
इसके पूर्व मैच में वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 138 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें टीम के खिलाड़ी भाष्कर और गौरव ने क्रमश 28 तथा 26 रनों का योगदान दिया। इस तरह से वाराणसी की टीम ने सिवान के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिवान की टीम ने 25.2 ओवर में छह विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सिवान की तरफ से सर्वाधिक 79 रन सोनू ने बनाये। उसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर मिंकू सिंह, धमेंद्र गुप्ता, राजीव मिश्रा, एसपी नरोत्तम, नीरज शर्मा, मृत्युंजय कुमार, अजीत आनंद सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।