नाबालिग लड़की का अपहरण

थाना क्षेत्र के धरमन टोला गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर अपहृत लड़की की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें ईटवा गांव के सेठ मियां और रूस्तम मियां की पत्‍‌नी को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry