नगर के अरार पथ में स्थित एक निजी विद्यालय के लेखापाल को मारपीट कर घायल करने के बाद कुछ लोगों ने उसके पास मौजूद 87 हजार रुपये नकदी छीन ली। घायल लेखापाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि अरार पथ स्थित निजी विद्यालय के लेखापाल किशन कुमार विद्यालय स्थित कार्यालय में बैठकर कार्य का निष्पादन कर रहे थे। इसी बीच एक स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर चार-पांच लोग विद्यालय में घुस कर मारपीट की और रुपये छीन ली।