आगामी दुर्गा पूजा के दौरान बनने वाले पूजा पंडालों के उद्घाटन व समापन समारोह के दौरान चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी भाग नहीं ले सकेंगे। चुनाव आयोग ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है। इस संबंध में तमाम पूजा पंडालों को भी दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान बनने वाले पूजा पंडालों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी।