अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख कर गंडक नदी में नहाने गयी एक मां के सामने ही उनका लाल नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव निवासी जयकिशुन चौधरी की पत्नी ने अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए सोमवार को जिउतिया पर निर्जला व्रत रह कर सोमवार को गंडक नदी में स्नान करने गयी थी। उनके साथ उनका दस वर्षीय पुत्र भी था।