प्रखंड के रेवतिथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बाढ़ से बचाव को लेकर ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के लिए लगाये गए शिविर में सोमवार को प्रशिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। प्रशिक्षण प्रशिक्षण देने के लिए तय राशि नहीं देने से नाराज थे। हालांकि बाद में सीओ ने जल्द राशि का भुगतान कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। बताया जाता है कि गंडक किनारे बसने खैरा आजम, परसौनी, उसरी, बांस घाट मसुरिया, फैजुलाहपुर, गम्हारी, बनौरा, प्यारेपुर पंचायत के ग्रामीणों को बाढ़ आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय परिसर में शिविर लगाया गया था। जिसमें करीब साढ़े चार सौ ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन को देखते हुए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण देने के लिए तय की गयी राशि का भुगतान मांगा। लेकिन जब भुगतान नहीं मिला तो उन्होने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि प्रशिक्षकों को प्रतिदिन के सौ रुपया टीए के रुप में दिया जाना है। लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। हालांकि बाद में वहां पहुंचे सीओ ने इंदू भूषण श्रीवास्तव टीए राशि का शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।