इंदिरा आवास सहायक को बंधक बनाया

कूपन वितरण कार्यक्रम के दौरान विवाद होने पर कुछ लोगों ने इंदिरा आवास सहायक इमामुद्दीन अंसारी को बंधक बना लिया तथा उनके पास मौजूद कूपन अपने कब्जे ले लिया। घटना के बाद इंदिरा आवास सहायक ने बीडीओ को लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के देवापुर में इंदिरा आवास सहायक इमामुद्दीन अंसारी सोमवार को कूपन का वितरण ग्रामीणों के बीच कर रहे थे। इसी बीच कूपन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कुछ लोग उनसे उलझ गये। विवाद बढ़ने के साथ ही लोगों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया तथा सहायक के पास मौजूद कूपन को छीनकर उसे फाड़ दिया। इंदिरा आवास सहायक ने इस संबंध में बीडीओ को लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें ग्रामीणों पर दु‌र्व्यवहार करने तथा सरकारी कागजातों को नष्ट करने का आरोप है। बीडीओ ने इस संबंध में बरौली थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Ads:






Ads Enquiry