सड़क किनारे ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

मीरगंज-सिवान मुख्य पथ पर नरइनिया ढ़ाला के समीप घने कोहरे के बीच एक ट्रैक्टर के पलट जाने से दबकर चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत चालक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के कैलाश सिंह ट्रैक्टर लेकर उसे बनवाने के लिए रविवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया बाजार में आए थे। बताया जाता है कि रविवार की रात्रि ट्रैक्टर बनने के बाद वे उसे लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे ट्रैक्टर लेकर नरइनिया ढ़ाला पर पहुंचे, घने कोहरे के कारण उनकी ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गयी। इस घटना में ट्रैक्टर से दबकर उनकी मौत मौके पर ही हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर थाने में उंचकागांव थाना के महैचा गांव के निवासी तथा मृतक कैलाश राय के रिश्तेदार आनंद कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry