हवन के स़ाथ अष्टयाम की हुई पूर्णाहुति

नियोजित शिक्षक महासंघ कुचायकोट के तत्वाधान में आयोजित अखंड अष्टयाम का सोमवार को समापन हो गया। हवन पूजन के साथ अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति दी गयी। इस मौके पर प्रखंड के तमाम पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। अखंड अष्टयाम कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्थानीय शिक्षकों ने भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया। बतातें चलें कि नियोजित शिक्षक महासंघ द्वारा कुचायकोट बीआरसी पर रविवार से अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शिक्षको द्वारा की गयी थी। इस दौरान स्थानीय विधायक पप्पू पाण्डेय भी अष्टयाम स्थल पर पहुंचकर आर्शीवाद लिया और कार्यक्रम स्थल पर एक खुला शेड बनवाने का आश्वासन दिया। अष्टयाम कार्यक्रम के समापन के बाद पूर्व बीइओ मीरा कुमारी, स्थानीय बीडीओ दृष्टि पाठक और अंचल पदाधिकारी अमित कुमार रंजन द्वारा सामूहिक रूप से नियोजित शिक्षकों द्वारा हड़ताली पिपल के पास बनाये गये चबूतरे का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों के अलावा युगल किशोर पाण्डेय, शक्ति तिवारी, संजय कुमार, राजू प्रधान, सतेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, मनीष कुमार, देवेंद्र बैठा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, रंजीत शाही, शैलेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Ads:






Ads Enquiry