कार्य में सुस्ती पर तीन अभियंता पर कसा शिकंजा

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने अन्य अधिकारियों के साथ बिजली विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्य में सुस्ती के लिए उन्होंने बरौली के सहायक विद्युत अभियंता के अलावा दो कनीय अभियंताओं को तीस दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस अवधि में कार्य में सुधार करें, अन्यथा उन्हें कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान सीएमडी ने बिजली विभाग के तमाम कार्यो की समीक्षा की तथा कई बिन्दुओं पर स्थिति में सुधार करने का निर्देश जारी किया।

समीक्षा बैठक के दौरान सीएमडी प्रत्यय अमृत तथा एमडी आर लक्ष्मणन ने राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार का निर्देश जारी किया। साथ ही सही तरीके से विद्युत विपत्र उपभोक्ताओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ताओं को सही विपत्र समय से उपलब्ध कराया जाय तो निश्चित रूप से उपभोक्ता बिजली बिल का समय पर भुगतान करेंगे। बैठक के बाद सीएमडी ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पांच अभियंताओं की लापरवाही उजागर हुई है। इनमें से चार से स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ ही उन्हें तीस दिनों के अंदर स्थिति में सुधार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि एक कनीय अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि बैठक के दौरान उन्होंने जिन अभियंताओं से स्थिति में सुधार की बात कही उनमें बरौली के सहायक विद्युत अभियंता के अलावा मांझा व बरौली के कनीय अभियंता भी शामिल हैं। बैठक के दौरान उन्होंने बिजली विभाग के प्रोजेक्ट अभियंता को कार्य की गुणवत्ता में सुधार का भी निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार के कार्यपालक अभियंता विद्युत कुमार गौरव व संबंधित अभियंता मौजूद थे।

सब स्टेशन का किया निरीक्षण

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सीएमडी व एमडी ने बैठक के बाद सोमवार को मीरगंज व हथुआ स्थित पावर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा कई बिन्दुओं पर स्थिति में सुधार का निर्देश जारी किया।

Ads:






Ads Enquiry