जांच रिपोर्ट नहीं देने के विवाद को लेकर सोमवार को शहर के कचहरी परिसर में स्थित निबंधन कार्यालय में घुसकर एक कातिब सहित चार लोगों ने कार्यालय सहायक को जमकर पीट दिया। जिससे कार्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गयी। इस घटना के बाद निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी ने कार्यालय में कार्य को ठप करा दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि निबंधन कार्यालय मे कार्यालय सहायक राम अनूप राय बरौली में एक जमीन की जांच कर कार्यालय पहुंचे थे। इसी बीच कातिब राजेश श्रीवास्तव कार्यालय में पहुंच कर उनसे जांच रिपोर्ट देने की मांग करने लगे। बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट मांगने पर सहायक राम अनूप राय ने यह कहते हुए देने से से इन्कार कर दिया कि इससे पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। कार्यालय सहायक का आरोप है कि जांच रिपोर्ट देने से इन्कार करने से आक्रोशित कातिब ने अपने चार पांच साथियों के साथ मिल कर उनको कार्यालय में ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान निबंधन कार्यालय के कुछ कागजात को भी फाड़ दिया गया। बताया जाता है कि कार्यालय सहायक के साथ मारपीट के बाद निबंधन पदाधिकारी ने कार्यालय में कार्य को ठप कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल सहायक के बयान पर कातिब राजेश श्रीवास्तव सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।