Fri, 03 Jun 2016
कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव में गुरुवार की रात एक खाद बीज व्यवसायी के घर में घुसे चोरों ने दो लाख रुपये के जेवर व नगदी सहित तीन लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली। रात के करीब एक बजे इस चोरी की जानकारी होने पर चोरों की तलाश में निकले ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूर स्थित स्कूल के पास खाली बक्सा तथा कुछ सामान बिखरा हुआ पाया। इस चोरी की जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि रामपुर बाबू गांव निवासी प्रमोद तिवारी की इंद्रासन मोड़ बसौनापुर में खाद बीज की दुकान है। गुरुवार की देर शाम दुकान से लौटने के बाद लगभग एक लाख रुपया नगद अपने घर के बक्से में रखकर रात्रि में कमरे में ताला बंद कर व्यवसायी छत पर सोने चले गए। बगल में कमरे में परिवार की महिलाएं सो रही थी। इस बीच छत के रास्ते चोर आंगन में उतर गए और जिस कमरे में महिलाएं सो रही थी उसके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। बताया जाता है कि दरवाजा बंद करने के बाद चोर व्यवसायी के कमरे का ताला तोड़ कर बक्सा सहित कुछ अन्य सामान चुरा लिया। इस दौरान चोरों ने लोहे की अलमारी को भी तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन हैंडल टूट जाने पर ही अलमारी नहीं खुलने पर चोर वहां से चले गए और गांव से कुछ दूर पर स्थित सरकारी विद्यालय के पास एक लाख रुपया नगद, जेवर सहित तीन लाख की संपत्ति निकाल कर खाली बक्सा को वहां फेंक कर चोर फरार हो गए। बताया जाता है कि चोरों के चले जाने के बाद रात करीब एक बजे घर वालों को इस चोरी की जानकारी हुई। घर वालों से इस चोरी की जानकारी होने पर चोरों की तलाश करने निकले ग्रामीणों को स्कूल के पास खाली बक्सा फेंका हुआ मिला। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।