Fri, 03 Jun 2016
चनावे मंडलकारा में गुरुवार को जिला प्रशासन की छापामारी के दौरान मोबाइल फोन, रुपया तथा चार्जर मिलने के बाद मंडलकारा अधीक्षक संदीप कुमार ने दो कैदी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह चनावे जेल में जिला प्रशासन ने छापामारी कर सघन तलाशी ली थी। इस दौरान एक मोबाइल फोन, 2920 रुपया तथा 11 चार्ज बरामद हुआ। इस मामले को लेकर जेल अधीक्षक ने जेल में बंद कैदी फुलवरिया के विनोद सिंह तथा अशोक यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।