थावे: डीएवी स्कूल की दो बसें आपस में टकराईं, 15 छात्राएं घायल

नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां रेलवे ढाला के समीप सोमवार को एक स्कूल की दो बसें आपस में टकरा गईं। जिससे एक बस में सवार 15 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दो बसों की टक्कर में छात्राओं के घायल होने की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थावे में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राएं स्कूल बंद होने के बाद एक बस में बैठ कर शहर स्थित अपने घर आ रही थीं। छात्राओं की बस स्कूल से रवाना होने के कुछ देर बाद छात्रों को लेकर एक बस भी शहर की तरफ रवाना हुई। बताया जाता है कि छात्राएं जिस बस में बैठी थीं, वह बस अभी तुरकाहां रेलवे ढाला के समीप पहुंची ही थी कि तभी पीछे से इस स्कूल के छात्राओं को लेकर पीछे से तेज गति से आ रही बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में छात्राओं की बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बस में सवार 15 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएवी स्कूल के शिक्षकों ने घायल छात्राओं को एक बस में बैठकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे की जानकारी मिलने ही सदर अस्पताल अभिभावकों की भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गई। पुलिस घायल छात्राओं का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घायल छात्राओं की सूची
1, तन्नू कुमारी
2, मान्या कुमारी
3, मानसी कुमारी
4, श्रुति पटेल
5, अंजली कुमारी
6, रानी कुमारी
7, श्रेया सोनी
8, रिया कुमारी
9, प्रगति सिन्हा
10, अनुष्का कुमारी
11, आस्था कुमारी
12, अनुप्रिया कुमारी सहित पंद्रह छात्राएं

परिजनों ने विद्यालय की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
 नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां रेलवे ढाला के समीप एक ही स्कूल के दो बसों की टक्कर में छात्राओं के घायल होने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में अभिभावक सदर अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे से अभिभावकों में रोष भी देखा गया। घायल छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय के व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतनी संख्या में छात्राओं के घायल होने के बाद भी कोई भी शिक्षक सदर अस्पताल नहीं आए। घायल छात्रा के परिजन मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, राजीव कुमार आदि ने बताय कि विद्यालय के प्राचार्य को कई बार जर्जर बस को बदलने की मांग को लेकर आवेदन दिया गया। लेकिन इसके बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry